सेवा में, जिला पंचायत राज अधिकारी, मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश
विषय: बिना सूचना दिए प्रधान द्वारा हटाए जाने के संबंध में शिकायत एवं न्याय की मांग।
महोदय/महोदया,
सविनय निवेदन है कि मैं रीतू चौहान, ग्राम जलालपुर नीला, विकासखंड जानसठ, जिला मुजफ्फरनगर की निवासी हूं। मैं अपने ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक , के रूप में कार्यरत हू। महोदय प्रधान और सचिव द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना और बिना उचित कारण बताए, मुझे मेरे पद से हटा दिया गया। यह कार्यवाही न केवल अन्यायपूर्ण है बल्कि पंचायत राज अधिनियम के प्रावधानों का भी उल्लंघन है।
मेरी नियुक्ति नवंबर 2021 को हुई थी, और तब से मैं अपने सभी कर्तव्यों को ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभा रही हूं। प्रधान द्वारा बिना सूचना या उचित प्रक्रिया के हटाया जाना मेरे अधिकारों का हनन है।
अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस मामले की जांच करें और मुझे न्याय दिलाने हेतु उचित कदम उठाएं। यदि आवश्यक हो, तो संबंधित प्रधान और सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार के अन्यायपूर्ण कार्य न हों।
संलग्न:
सधन्यवाद।
भवदीय, रीतू चौहान जलालपुर नीला जानसठ मुजफ्फरनगर मोबाइल नंबर - 7465012078 [ तारीख -