The Creative Pencil एक क्रिएटिव ड्रॉइंग चैनल है जहाँ आपको बेहतरीन आर्टवर्क देखने को मिलते हैं। इस बार मैं अपने चैनल पर भगवान कृष्ण का एक खास आर्टवर्क लेकर आ रहा हूँ। उनकी दिव्य छवि और आशीर्वाद को पेंसिल आर्ट के ज़रिए दर्शाने की कोशिश की है। अगर आपको आर्ट और क्रिएटिविटी पसंद है, तो चैनल को ज़रूर विजिट करें और सपोर्ट करें!