श्रीजी बस यात्रा प्रस्तुत करती है — पिंडदान एवं तीर्थ दर्शन यात्रा।
सात से आठ दिवसीय पुण्य यात्रा, एयर सस्पेंशन स्लीपर बस द्वारा।
यात्रा प्रारंभ — 11 सितम्बर से। शुल्क मात्र आठ हज़ार पाँच सौ रुपये।
इस यात्रा की विशेषताएँ:
शुद्ध शाकाहारी भोजन एवं चाय-नाश्ता, वातानुकूलित बस, अनुभवी यात्रा संचालन टीम,
समस्त धार्मिक पूजन व तर्पण की व्यवस्था, और सम्पूर्ण यात्रा के दौरान पूर्ण सहयोग एवं मार्गदर्शन।
प्रमुख दर्शन और पूजन स्थल:
प्रयागराज, अयोध्या, काशी, गया जी, बोधगया, विंध्यवासिनी देवी, चित्रकूट और मैहर माता।
बुकिंग एवं जानकारी के लिए संपर्क करें — 9300102652।
सीटें सीमित हैं, अतः शीघ्र पंजीकरण करें।
"""